समीर की मदद को बढऩे लगे समाज सेवियों के हाथ
घुटने के कैंसर से पीडि़त है बेहट की इंदिरा कॉलोनी निवासी समीर
सहारनपुर (एसएम दानिश)। जिले की बेहट तहसील की इंदिरा कॉलोनी निवासी कैंसर पीडि़त बालक की मदद को समाज सेवियों के हाथ बढऩे लगे हैं। इसी मदद के दम पर समीर के माता–पिता को उम्मीद जगी है कि उनका बेटा जल्दी ठीक होकर सामान्य जीवन जी सकेगा।
दरअसल समीर घुटने के कैंसर से पीडि़त है। परिवार की आर्थिक हालत खराब होने के कारण उसके माता–पिता उसका सही ढंग से इलाज नहीं करा पा रहे हैें। इस बाबत सोशल मीडिया पर मदद की अपील को देखकर कई समाज सेवी संस्थाएं और समाज सेवी मदद के लिए आगे बढऩे लगे हैं। शैंफर्ड स्कूल के चेयरमैन व सहारनपुर टिंबर एसोसिएशन के प्रधान अशोक अग्रवाल ने समीर की मदद के लिए एक लाख रुपए की सहायता राशि दी। समीर इलाज कराने के लिए मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। मदद करने के लिए समीर के पिता ने अशोक अग्रवाल और गीता गुप्ता का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि इस तरह की मदद से हमें उम्मीद बंधी है कि हमारा बेटा ठीक होकर एक बार फिर अपने पैरों पर चल सकेगा।