लुधियाना (राजकुमार साथी)। शिरोमणि अकाली दल (बादल) की ओर से लोकसभा चुनावों में लुधियाना सीट से घोषित किए गए उम्मीदवार विपन सूद काका के घर, दफ्तर व कारोबार संस्थानों पर इंकम टैक्स की रेड पड़ी है।
मंगलवार से शुरू हुई इंकम टैक्स की कार्रवाई बुधवार शाम तक चलती रही। आईटी की टीम ने रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी विपुल वल्र्ड पंचकुला के अलावा विपन के मॉडल ग्राम स्थित घर व दफ्तर पर एक साथ रेड की थी।
बताया जा रहा है कि रियल एस्टेट इंडस्ट्री से जुड़ी ब्लैक मनी छुपाने की जानकारी विभाग के पास पहुंची थी। इसके बाद विभाग ने आय से अधिक संपत्ति का मामला मानते हुए रेड की कार्रवाई शुरु कर दी। सूद के कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज आईटी टीम के हाथ लगे हैं। इससे उनके कारोबारी हिस्सेदारों की मुश्किलें भी बढऩे की आशंका बन गई है।
बताते चलें कि विपन सूद काका को पार्टी में शामिल करते ही शिअद सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल ने उन्हें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लुधियाना से उम्मीदवार घोषित कर दिया था।