शादी का झांसा देकर नाबालिग का अपहरण
लुधियाना (राजकुमार साथी)। शादी का झांसा देकर नाबालिग लडक़ी को अगवा करने के आरोप में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने अशोक नगर निवासी अजीत कुमार पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में लड़क़ी के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की उम्र 15 साल है। लडक़ी आठ दिसंबर को घर से किसी को बगैर बताए कहीं चली गई थी। जो लौट कर घर नहीं आई। जब उसकी तलाश की गई तो उन्हें पता लगा कि उनकी लडक़ी को अशोक नगर निवासी अजीत कुमार शादी का झांसा देकर बहला–फुसलाकर अगवा कर ले गया है।