विशेष फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंची कोविड वैक्सीन

Share and Enjoy !

Shares

विशेष फ्लाइट से चंडीगढ़ पहुंची कोविड वैक्सीन

चंडीगढ़। लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खेप  चंडीगढ़ पहुंच गई है। पुणे एयरपोर्ट से इंडिगो की विशेष फ्लाइट (6ई 6515) से चंडीगढ़ लाई गई।चंडीगढ़ पहुंचने पर एयरपोर्ट से ही वैक्सीन को अन्य स्थानों पर पहुंचाने के खास प्रबंध किए गए थे। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि इंडिगो एयरलायंस की यह फ्लाइट दोपहर पौने एक बजे एयरपोर्ट पर लैंड हुई। पुणे से आई से इस फ्लाइट से कुल 19 बॉक्स वैक्सीन लाए गए। इसमें से 18 वैक्सीन के बॉक्स पंजाब के सेहत विभाग की टीम को सौंप दिए गए, जबकि एक बॉक्स जीएमएसएच -16 की मेडिकल टीम को सौंपा गया। प्रिंस ने बताया कि वैक्सीन को पुणे से लाने और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अन्य स्थानों पर भेजने के लिए पहले से प्रोटोकाल तय किया गया था। वैक्सीन को लाने, उतारने और अन्य संस्थानों पर भेजने में किसी तरह की कोई गलती न हो, इसके लिए खास सावधानी बरती गई।

इतना ही जब दवाई को पंजाब के अलग -अलग स्थानों और जीएमएसएच -16 में भेजी गई तो इन सभी वैक्सीन ले जाने वाले वाहनों के आगे पुलिस एस्कार्ट चली। सेहत विभाग ने बुधवार को वैक्सीन जिलों में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। पंजाब में पहले चरण में 1.60 लाख फ्रंटलाइन वॉरियर्स वैक्सीन को लगाई जानी है। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से हो सकती है। पंजाब की वैक्सीन को सेक्टर 24 के स्टोर में रखा जाएगा। सेहत विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी हुसन लाल ने बताया कि 2.4 लाख वैैक्सीन पहुंची हैं। आज इसे सेक्टर 24 के स्टोर में रखा जाएगा। कल से इसे सभी 22 जिलों में वितरित किया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *