रोड शो में शामिल हजारों लोगों ने किया मनजीत कौर की जीत का दावा
लुधियाना, (दीपक साथी)। वार्ड नंबर 49 से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही मनजीत कौर सेवक के समर्थन में वीरवार को इलाके के लोगों ने रोड शो का आयोजन किया। रोड शो में शामिल हजारों लोगों ने मनजीत कौर सेवकर की जीत होने के स्पष्ट संकेत दिए।
मनजीत कौर सेवक के बेटे जतिंदर सिंह सेवक ने बताया कि वार्ड नंबर 49 में निकले उनके रोड शो में वही लोग हजारों लोग शामिल थे, जो इस वार्ड के मतदाता हैं। जबकि दूसरी पार्टियों की ओर से निकाले गए रोड शो में बाहर से लोग बुलाकर भीड़ दिखाने की कोशिश की गई थी। जतिंदर सेवक ने कहा कि सच्चाई यह है कि जब आम आदमी पार्टी ने उनकी टिकट काट दी थी तो वे चुनाव नहीं लडऩा चाहते थे। मगर वार्ड के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर उनके घर आए और कहा कि वार्ड के सारे लोग सेवक परिवार के साथ हैं। इस कारण उन्हें चुनाव जरूर लडऩा चााहिए। लोगों की अपील को स्वीकार करते हुए ही वे चुनाव मैदान में हैं और लोगों की ओर से की गई अपील सार्थक साबित हो रही है। क्योंकि उनकी हर चुनावी मीटिंग में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो रहे हैं तथा आज के रोड शो में उमड़ी लोगों की भारी भीड़ को देखकर एहसास हो गया है कि लोग सेवक परिवार से कितना प्यारा करते हैं।
जतिंदर सेवक ने कहा कि वे पिछले कई वर्षों से वार्ड के लोगों के दुख-सुख में शामिल हो कर उनकी सेवा करते आ रहे हैं। जिसका परिणाम चुनाव के दौरान मिल रहे प्यार व सम्मान के रूप में मिल रहा है। जतिंदर सेवक ने अपील की कि सभी लोग 21 दिसंबर को लैटर बाक्स का बटन दबाकर उन्हें नगर निगम हाऊस में बतौर पार्षद जाने का मौका दें। ताकि वे इलाके में की जा रही सेवा को लगातार जारी रख सकें।