लंगाह के लिए अखंड पाठ करने वाले मैनेजर व ग्रंथी सस्पेंड
फतेहगढ़ साहिब। सिख पंथ से छेके गए पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के लिए श्री अखंड पाठ साहिब करने वाले गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर कर्म सिंह और लंगाह को सिरोपा देने वाले ग्रंथी को सस्पेंड कर दिया गया। एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने इस मामले की जांच के लिए फ्लाइंग टीम का गठन भी कर दिया है। टीम मंगलवार को फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर जांच करेगी। छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह और माता गुजरी को समर्पित शहीदी सभा से पहले लंगाह ने गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ शुरू करवाया था। सोमवार सुबह करीब साढ़े सात बजे लंगाह परिवार सहित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। अरदास के दौरान लंगाह ने चौर साहिब की सेवा भी की। ये तस्वीरें सामने आने के बाद शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के वरिष्ठ नेता व विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर बीर दविंदर सिंह ने इसका विरोध किया। मामला श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार भाई हरप्रीत सिंह के ध्यान में लाया गया। शाम को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार के निजी सहायक जसपाल सिंह ने एसजीपीसी के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इस घटना को शर्मनाक करार दिया। पत्र में जिम्मेदार कर्मचारियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई करने के लिए लिखा गया था। एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर का कहना है कि गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में जो हुआ वह गलती माफी के लायक नहीं है। मैनेजर और ग्रंथी को सस्पेंड कर जांच बिठा दी गई है। गुरुद्वारा साहिब के सस्पेंड किए गए प्रबंधक कर्म सिंह का कहना है कि लंगाह ने भौरा साहिब में अखंड पाठ के लिए वर्ष 2015 में बुकिंग करवाई थी। उसके तहत अखंड पाठ शुरू किया गया था। गुरुद्वारा के किसी कर्मचारी ने उन्हें सम्मानित नहीं किया न सिरोपा दिया।