रेल चलने से 30 मिनट पहले निकलेगा रिजर्वेशन चार्ट
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने टिकट रिजर्वेशन के नियमों में बदलाव किया है। अब गाड़ी के समय से 30 मिनट पहले ही रिजर्वेशन चार्ट निकलेगा। इससे पहले ट्रेन चलने के चार घंटे पहले चार्ट निकाला जाता था। जोनल रेलवे के आग्रह पर रेलवे ने यह फैसला किया है। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा और ट्रेन में टीटीई की मनमानी भी खत्म होगी। अभी ट्रेनों के संचालन में कई और बदलाव की भी संभावना है। कोविड-19 महामारी के दौरान रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के खुलने के दो घंटे पूर्व दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थाई निर्णय लिया था। फिलहाल रेलवे की पटरियों पर केवल पौने पांच सौ ट्रेनें ही चलायी जा रही हैं। जबकि सामान्य समय में कुल 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन होता है।