राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अमेरिका में हंगामा, पुलिस ने उलझे ट्रंप समर्थक, एक की मौत
लुधियाना (राजकुमार साथी)। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों ने हंगामा मचा रखा है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ट्रंप समर्थकों की पुलिस से हुई झड़प पर एक महिला की मौत हो गई। इसके चलते वाशिंगटन डीसी में क्फर्यु लगा दिया गया है। ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन पर धांधली करने का आरोप लगाया। ट्रंप को जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि वो संविधान की रक्षा करें और इस तरह की घेराबंदी को खत्म करें। उन्होंने ट्रंप समर्थकों के हंगामे को भी अमेरिकी संविधान पर हमला करार दिया है। बाइडन ने कहा है कि कुछ लोग न सिर्फ चुनाव के परिणाम को नहीं मान रहे हैं बल्कि कानून की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। बाइडन ने ट्रंप को अपने समर्थकों को शांत करने की अपील की है, वहीं ट्रंप ने कहा है कि वो हार नहीं मानने वाले हैं। ट्रंप ने अपने समर्थकों से कहा है कि वो केवल शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें हिंसा न करें। ट्रंप ने यूएस कैपिटल में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए एक वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया था। जिसे ट्विटर व फेसबुक ने हटा दिया। बताते चलें कि 20 जनवरी को जो बाइडन को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी है। अमेरिकी इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इतना हंगामा हुआ है और इस तरह की हिंसा हुई है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी इस तरह की हिंसा की निंदा की है।