मोदी-खडग़े ने एक ही टेबल पर किया लंच, खेतीबाड़ी मंत्री ने किया प्रबंध

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना (राजकुमार साथी)। संसद के अंदर भले ही राजनेता एक-दूसरे की पीर्टियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हों, मगर संसद के बाहर वे एक अच्छे माहौल में एक-दूसरे से मिलते हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को संसद परिसर में दिखा। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े एक ही टेबल पर लंच करते दिखे। केंद्रीय खेतीबाड़ी मंत्री नरेंद्र तोमर ने इस लंच का इंतजाम किया था। खडग़े ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तसवीर साझा की। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार लंच से कुछ समय पहले ही संसद भवन के अंदर भाजपा ने कुत्ते वाले बयान पर खडग़े को घेरा था। खडग़े का कहना था कि उन्होंने जो भी कहा था, वह सदन के बाहर कहा था। खडग़े ने रविवार को राजस्थान के अलवर में कहा था कि हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा व राजीव गांधी ने अपनी जान की कुरबानी दी। हमारे पार्टी नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है क्या? क्या किसी ने कोई कुरबानी दी है? नहीं। इस बयान पर संसद में पियुष गोयल ने कहा था कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने अभद्र भाषण दिया। उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्हें संसद व देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *