लुधियाना (राजकुमार साथी)। किराएदारों के बच्चों को खाने की चीज देने के नाम पर कमरे में बुलाकर उन्हें हवस का शिकार बनाने वाले बाबा को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुड्ड मोहल्ला में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बाबा कृष्ण कुमार के यहां किराए पर रहती है। वहां और भी कई अन्य किराएदार रहते हैं। बाबा किराएदार के बच्चों को खाने की चीज देने का बहाना बनाकर अपने कमरे में बुलाकर उनका शोषण करता है। 25 सितंबर को बाबा ने उसे अपने कमरे में बुलाया। वह उससे पूछने लगा कि उसका पति क्या काम करता है? वह उसे अच्छी जगह नौकरी लगवा देगा, ताकि वह ज्यादा पैसे कमा सके। ऐसा कहते हुए उसने उसे 500 रुपए दिए। मगर उसे बाबा की नीयत पर शक हुआ और वह वापस अपने कमरे में लौट आई, मगर उसकी मासूस बच्ची आरोपी के कमरे में ही रह गई। थोड़ी देर बाद बच्ची वापस कमरे में लौटी तो वह डरी हुई थी। उसकी हालत को देखकर उसे कुछ गलत होने की आशंका हुई। बच्ची से पूछा तो उसने बताया कि बाबा ने उसके कपड़े उतारकर गंदा काम किया है। बच्ची ने बताया कि बाबा अकसर बच्चों को खाने की चीजें देकर गंदा काम करता है।