मामूली कहासुनी के बाद चली गोली, दो घायल

Share and Enjoy !

Shares

सोनीपत (अमर ज्वाला ब्यूरो)। देवड़ू रोड स्थित शिव कॉलोवी की गली नंबर 6 में रहने वाले निशांत ने एक महीना पहले रबड़ा गांव की लडक़ी के साथ लव मैरिज की थी। 31 अगस्त को वह अपनी पत्नी को रोहतक के KVM होस्टल रोहतक से लेकर अपने घर शिव कालोनी आ गया था। निशांत के अनुसार शाम को घर पर शादी की खुशी मे रीसैप्शन की थी। उनकी देवडू रोड पर ऋषिकुल स्कूल से आगे गुलिया आटा मिल के नाम से मिल है। वह शाम को अपने दोस्त लक्ष्य निवासी मयूर विहार सोनीपत व केशव निवासी इंडियन कालोनी के साथ मिल पर जा रहे थे। गली के मोड पर अचानक दो लड़के स्कूटी पर आ गये और उनकी स्कूटी टकराने से बाल बाल बच गई। इसको लेकर उनकी स्कूटी सवार दोनों लड़कों से कहा सुनी हो गई। पुलिस को दी शिकायत में निशांत ने बताया कि इसके बाद वह अपने दोनों साथियों के साथ अपनी मिल पर चला गया। कुद देर बाद ही दो गाड़ियों में सवार 6/7 युवक उनकी मिल पर पहुंचे। उन्होंने आते ही पूछा कि स्कूटी पर 3 लड़के कौन-कौन थे, जिन्होंने हमारे जानकारों के साथ झगडा किया था। निशांत ने उनसे कहा कि स्कूटी पर मैं व मेरे 2 दोस्त थे। इतना कहते ही 6/7 लड़कों मे से एक ने पिस्तौल निकालकर उस जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली निशांत को दाहिने कंधे पर लगी। इसके बाद गोली चलने की आवाज सुनकर उसके ताऊ का लडका आशीष मिल के बाहर आया तो उसी लड़के ने आशीष पर भी जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। वह भी गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने शोर मचाया तो युवक अपनी गाड़ियों में बैठक कर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया। सेक्टर 27 थाना के ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि आशीष गुलिया (26) व निशांत गुलिया (20) लडाई झगड़े में घायल होकर अस्पताल में दाखिल हैं। वह साथी कर्मियों के साथ निजी अस्पताल में पहुंचा और दोनों को MLR रिपोर्ट ली। डॉक्टर ने बताया कि दोनों गनशॉट से घायल हैं। उनको गोली लगी है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए। निशांत की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 147,149,307 IPC व 25 54/59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी व गाड़ियों के नंबर के आधार पर हमलावरों का सुराग लगा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *