मनीशा हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है के नारों से गूंज उठा शहर
भावाधस ने लुधियाना शहर में निकाला रोष मार्च
हाथरस के पुलिस अधिकारियों पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग
दलित बेटियों की सुरक्षा करने में विफल रही यूपी सरकार को बर्खास्त करें राष्ट्रपति : धींगान
लुधियाना (राजकुमार साथी)। उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस के चंदपा थानाक्षेत्र में दलित लडक़ी से गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद पूरे अन्य राज्यों के साथ-साथ पंजाब में भी रोष-प्रदर्शन जारी हैं। वीरवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) भारत की ओर से निकाले गए रोष प्रदर्शन में हाथरस पुलिस के अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और दलित बेटियों की सुरक्षा करने में विफल रही यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने मनीशा हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा के नारे लगाए।
रोष-प्रदर्शन की अगवाई करते संगठन के राष्ट्रीय निर्देशक वीरश्रेष्ठ नरेश धींगान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। मुख्यमंत्री का अपना परिवार नहीं होने के कारण वे दूसरों के बच्चों का दुख-दर्द नहीं जानते। हाथरस जिले के चंदपा थानाक्षेत्र में हुई गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने जो किया, उससे मानवता पूरी तरह शर्मिंदा हुई है। उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन की नालायकी के कारण पीडि़त बेटी का अंतिम संस्कार करने की बजाय पुलिस ने उसके शव को तेल डालकर जला दिया। राष्ट्रपति महोद्य उन सभी पुलिस अधिकारियों पर भी धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करें और उत्तर प्रदेश की दलित बेटियों की सुरक्षा करने में विफल रही योगी सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। क्योंकि हाथरस की घटना के बाद अब बलरामपुर में उसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। भावाधस के इस रोष मार्च की अगवाई राष्ट्रीय मुख्य प्रचार मंत्री वीरश्रेष्ठ धर्मवीर अनार्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीरश्रेष्ठ रामपाल धींगान, जिला अध्यक्ष वीर नीरज सुबाहू, प्रदेश सचिव वीर भोपाल सिंह पुहाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष वीर पिंका चंडालिया, शहरी अध्यक्ष वीर सुभाष सौदे, प्रदेश प्रचार मंत्री वीर राकेश चनालिया, सहायक प्रदेश कन्वीनर वीर शिव कुमार पार्चा, महिला विंग की जिलाध्यक्ष रानी काकड़ा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वीर सुरेश शैली व जिला प्रभारी वीर प्रदीप लांबा ने की। इस मौके पर पंजाब राज्य सफाई आयोग के चेयरमैन गेजा राम वाल्मीकिन, सुधीर बद्दोवाल, आकाश लोहट, कुलदीप धींगान, बबरीक पार्चा, बलजिंदर खटीक, दीपक खटीक, एडवोकेट अर्जुन धींगान, बलजिंदर बिरला, रमन सिद्धू, संदीप सौदाई, अजय कुमार, हैपी राहत, विकास सौदे, मनु सहगल, मोनू ढींगरा व राजन पार्चा समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।