मथुरा के नंदबाबा मंदिर में नमाज, चार पर केस

Share and Enjoy !

Shares

मथुरा के मंदिर में नमाज, चार पर केस

लखनऊ। मथुरा के नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम समुदाय के दो लोगों की ओर से नमाज पढऩे का मामला पता चलते ही पुलिसप्रशासन ने आननफानन में चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। नमाज के फोटो वायरल होने के बाद मंदिर के सेवादार कान्हा गोस्वामी के बयान पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सेवादार कान्हा गोस्वामी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंदिर में फैजल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक नामक चार युवक पहुंचे थे।

इन्होंने खुद को हिंदूमुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया। उन्होंने मोबाइल में तमाम संतमहंतों के साथ अपनी फोटो भी दिखाकर मंदिर में दर्शन करने की अनुमति मांगी। मंदिर में आने के बाद फैजल और मोहम्मद चांद नमाज पढऩे लग गए।

उनके दोस्त नीलेश गुप्ता और आलोक ने फोटो खींचकर वायरल कर दी। थाना बरसाना की पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के फैजल, चांद, नीलेश और आलोक पर धारा 153 , 295 और 505 में केस दर्ज किया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *