मंसूरा में मिला सात माह के बच्चे का सिर कटा शव
लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना जोधां के तहत पड़ते गांव मंसूरा में एक सात माह के बच्चे का सिर कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। आशंका है कि किसी तांत्रिक ने बलि के उद्देश्य से बच्चे की हत्या की है। थाना जोधा के प्रभारी अमृतपाल सिंह ने बताया कि गांव शहजाद निवासी इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि वह मास्टर मैरिज पैलेस मंसूरा का मालिक है। वीरवार को दोपहर करीब दो बजे के करीब अपने घर में मौजूद था। वहां निकट ही ज्योति धर्म कंडा मंसूरा की ओर से एक कुत्ता अपने मुंह में छोटे बच्चे का शव उठाए उनके पैलेस की ओर आ रहा था। इसे देख वह और कुछ लोग कुत्ते के पीछे दौड़े और बच्चे के शव को कुत्ते से छुड़ाया। शव से सिर गायब था और पेट पर कट का निशान था। बच्चे की उम्र 7 महीने के करीब लगती थी। इंद्रजीत सिंह की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कत्ल के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।