लुधियाना (राजकुमार साथी)। दिल्ली में हुए एक जागरण के दौरान भगवान शिव को प्रभु यीशु का पिता बताने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल पर जालंधर में धारा 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। थाना लाबड़ा के गांव भगवानपुर निवासी पंजाब क्रिश्चियन लीडरशिप के चेयरमैन हरजोत सेठी की ओर से दर्ज कराई एफआईआर में कहा गया है कि चंडीगढ़ में रहने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल 12 अगस्त 2023 को दिल्ली के जापानी पार्क रोहिणी में जागरण कर रहे थे। इस जागरण के दौरान कन्हैया मित्तल ने भगवान शिव को प्रभु यीशु मसीह का पिता बताते हुए उनकी धार्मिक मर्यादा को ठेस पहुंचाई है।
इतना ही नहीं कन्हैया मित्तल ने कहा कि क्रिसमस दिवस पर क्रिसमस ट्री की बजाय तुलसी का पौधा लेकर आया करें। इस गलत शब्दावली से क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत और सोशल मीडिया पर वायरल कन्हैया मित्तल की शब्दावली की पैन ड्राइव की जांच करने के बाद एसएसपी देहाती मुखविंदर सिंह भुल्लर ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए।