अकालियों की मीटिंग में सत्ता पत्र को धमकाते दिखे आजाद प्रत्याशी मल्होत्रा
बोले : “ब्यास दरिया विच सुट्ट के आवांगे तुहाडे ते चुक्की गई अक्ख नूं”
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। चुनाव के दौरान एक–दूसरे पर कीचड़ उछालना आम बात है। लगभग हर प्रत्याशी या नेता यह दावा करता है कि वही केवल विकास करवा सकता है, उसके सामने खड़ा प्रत्याशी केवल बातें करता है। लेकिन कई बार नेता चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए अपने भाषण के दौरान खून–खराबे की धमकियां भी देने लग जाते हैं। ऐसी ही धमकी कांग्रेस की ओर से नगर कौंसिल के पांच साल तक अध्यक्ष रहे और अकाली दल के लिए स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे आजाद उम्मीदवार राजकुमार मल्होत्रा ने दे डाली।
अकाली उम्मीदवार रविंदरपाल सिंह कुक्कू के हक में आयोजित चुनावी सभा के दौरान उन्होंने साफ तौर पर धमकाया कि अगर सत्ता पक्ष के लिए भी व्यक्ति ने शहर के निवासी की ओर आंख उठाकर देखा तो वे उस आंख को निकालकर ब्यास दरिया में फेंक देंगे। मल्होत्रा ने अपने भाषण में कहा कि “यह दोनों परिवार (कुक्कू व मल्होत्रा परिवार) सिर्फ रब्ब कोलों डरदे नें। जेकर सत्ता पक्ष वालियां ने जंडियाला गुरू दे किसे वी निवासी वल अक्ख भी चुक्क के देखी तां असीं ओह अक्ख नूं पुट्ट के ब्यास दरिया विच सुट के आवांगे”। कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़ अकाली दल में शामिल होने का ऐलान करने और उसके बाद मुकरते हुए अकाली दल बादल के सहयोग से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे राजकुमार मल्होत्रा की ओर से दिए गए इस भाषण का वीडिया वायरल होने पर शहर में तरह–तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोग इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं।
जबकि अकाली नेता गगनदीप सिंह का कहना है कि चुनावी भाषणों में इस तरह की बातें होना आम बात है और यह कोई क्राइम नहीं है। उधर, हल्का विधायक सुखविंदर सिंह डैनी ने कहा कि राजकुमार मल्होत्रा की ओर से इस्तेमाल की गई धमकी भरी भाषा से इस बात का शक पैदा होता है कि वे सत्ता पक्ष पर झूठे आरोप लगाकर सरेआम लोगों को धमका रहे हैं।
इस तरह के भाषण डर का माहौल पैदा करते हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी अमन शांति कायम करने मेें यकीन रखती है। उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक धमकी भरे इस भाषण की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तरह एफआईआर दर्ज कर ली है।