बीडीपीओ जसबीर कौर ने संभाला चार्ज
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। ब्लॉक जंडियाला गुरू की नवनियुक्त बीडीपीओ जसबीर कौर ने वीरवार को पदभार संभाल लिया। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वह अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी व तनदेही से निभाएंगी।
इस मौके पर मार्किट कमेटी गहरी मंडी के चेयरमैन कश्मीर सिंह जानिया, ब्लॉक चेयरमैन हरजीत सिंह बंडाला, अवतार सिंह टक्कर, बलविंदर सिंह, रमिंदर सिंह, सेक्टर गरमुख सिंह, सेकेट्री हरभजन सिंह, पंचायत सचिव नवदीप सिंह, प्रधान नवतेज सिंह अमरकोट, राजबीर सिंह वडाली डोगरा, डायरेक्टर सरप्रीत सिंह सरकारिया और ज्ञानी जसवंत सिंह नवां पिंड हाजिर थे।