बिहार में फिर से नीतीश सरकार, एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीट मिली

Share and Enjoy !

Shares

बिहार में फिर से नीतीश सरकार, एनडीए को 125 और महागठबंधन को 110 सीट मिली

पटना। लगातार 18 घंटे चली मतगणना के बाद बिहार में फिर से नितीश कुमार को सीएम बनाने की तैयारी शुरू हो गई। चार चरणों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के मुताबिक एनडीए (भाजपा, जदयू, वीआईपी और हम) को 125 सीटें और महागठबंधन (राजद, कांग्रेस वामपंथी दल) को 110 सीटें मिलीं।

असद़द्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने सबको चौंकाते हुए कुल 5 सीटें हासिल कीं। पिछली बार के मुकाबले जदयू की 28 सीटें घट गईं और वह 43 सीटों पर सिमटकर रह गई। भाजपा 21 सीटों के फायदे के साथ 74 सीटों पर पहुंच गई।

राजद सबसे बड़ा दल बनकर उभरा, जिसे 75 सीटें मिलीं। उसके नेतृत्व वाले महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं। 2015 के चुनाव में राजद, जदयू और कांग्रेस ने साथ मिलकर महागठबंधन बनाया था। इस गठबंधन को 178 सीटें मिली थीं, लेकिन डेढ़ साल बाद ही नीतीश महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में चले गए। इस चुनाव में एनडीए में भाजपा, वीआईपी और हम (सेक्युलर) के साथ जदयू भी है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *