बाबा साहिब के जीवन पर आधरित नाटक पेश किया

Share and Enjoy !

Shares

बाबा साहिब की शिक्षाओं को हर नागरिक तक पहुंचाना जरूरी है : बग्गा

लुधियाना (राजकुमार साथी)। गुरु हर राय नगर स्थित श्री गुरु रविदास धर्मशाला पं्रबधक कमेटी की ओर से युवा वर्ग को बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर की जीवनी से अवगत करवाने के लिए लघु नाटक का मंचन करवाया गया। कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ बाली के नेतृत्व में प्रगति कला केंद्र लादड़ां वालो की तरफ से पेश किए गए इस नाटक को देखकर हर किसी की आंखें नम हो उठी। मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए, ताकि आने वाली पीढिय़ां बाबा साहिब के त्याग व बलिदान को जान सकें। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब की शिक्षाएं हर नागरिक तक पहुंचाना जरूरी है। कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ बाली ने कहा कि बाबा साहिब किसी वर्ग विशेष के मसीहा नहीं हैं, बल्कि वे आधुनिक भारत के निर्माता हैं। इस मौके पर श्री गुरु रविदास मंदिर सभा बस्ती जोधेवाल के अध्यक्ष जिंदरपाल दड़ौच, एक्सियन पुरुषोत्तम लाल कांजला, शंकर दास लोई, सुरजीत पॉल, डॉ. आशीष सोंधी, कुलवंत जक्खू, राजिंदर सरोए, रमेश पाल मल्ल, पप्पा बत्रा, लक्की नाहर, ऋषि जैन, सभा चेयरमैन कश्मीरी लाल संधू, महासचिव, राम लाल सिद्धू, चरणजीत सिंह, गुरमेल सिंह, दविंदर पाल, राजिंदर कुमार, तेजपाल, लेखराज, मेजर लोहट, बलवीर सिंह, बलविंदर जस्सी, बलवीर सिंह, हरमेश सिंह, धीरज कुमार, अमर सिंह, सतवंत कुमार, अमरजीत, अवतार राम, कुलवीर सिंह, डॉ. रामजीत सूद, नरिंदर बिट्टू, राजिंदर मूलनिवासी, रमेश रसीला, सुख राम लक्खा, लेख राज सूद, जसवीर लद्दड़ व दर्शन लाल ने उपस्थित जनसमूह को बाबा साहिब के जन्म दिन की बधाई दी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *