नर्स बनकर आई महिला ने वैक्सीन लगवाने के बहाने लिया बच्चा, लेकर हुई फरार
लुधियाना (राजकुमार साथी)। रविवार की दोपहर बठिंडा के जच्चा-बच्चा सिविल अस्पताल से दो महिलाएं नवजात बच्चा चोरी करके फरार हो गईं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार बच्चा चुराने वाली महिला नर्स बनकर नवजात के परिजनों से मिली और बच्चे के वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चा ले लिया। इसके बाद वे उसे लेकर फरार हो गईं। बच्चा चोरी होने की बात सुनते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बच्चे की मां बबली ने बताया कि एक दिसंबर को उन्होंने बेटे को जन्म दिया था।
रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक महिला नर्स बनकर उनके पास आई और कहा कि बच्चे को नीचे ले जाकर वैक्सीन लगवानी है। बबली ने बच्चा अपनी भतीजी मुस्कान को पकड़ा दिया और उक्त फर्जी नर्स मुस्कान व बच्चे के लेकर नीचे चली गई। मुस्कान ने बताया कि नीचे जाकर उक्त महिला ने उसे बबली का आधार कार्ड लाने को ऊपर भेज दिया। जब वह आधार कार्ड लेकर नीचे पहुंची तो उसे वह महिला और बच्चा कहीं नजर नहीं आया। उसने तुरंत बबली व परिवार के बाकी लोगों को बताया। बच्चा चोरी होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें मास्क लगाए 23-24 साल की युवती अपने चेहरे व सिर को मफलर से ढंककर बच्चे को ले जाती हुई दिख रही है। पुलिस ने तुरंत पीसीआई टीमों को मैसेज भेजकर बच्चे के बारे में जानकारी दी। पुलिस टीमें बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं।