फाइव स्टार कल्चर छोड़े बिना नहीं जीत सकती कांग्रेस : आजाद
दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने बिहार चुनाव व अन्य उपचुनावों पर मिली हार पर चिंता जताते हुए कहा कि फाइव स्टार कल्चर छोड़े बिना कांग्रेस जीत हासिल नहीं कर सकती। आजाद ने कहा कि मैं इस नुकसान के लिए नेतृत्व को दोष नहीं देता। हमारे लोगों ने जमीन से संबंध खो दिए हैं। आज नेताओं को अगर पार्टी का टिकट मिलता है, तो वे पहले फाइव स्टार होटल बुक करते हैं। यदि कोई उबड़ खाबड़ सडक़ है तो, वो वहां चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगे।
जब तक पार्टी के अंदर के नेता फाइव स्टार वाले कल्चर को नहीं छोड़ देते, तब तक कोई चुनाव नहीं जीता जा सकता। उन्होंने कहा चहे कोई भी पार्टी हो, फाइव स्टार और चाटुकारिता का कल्चर छोडक़र ही जीत हासिल कर सकती है।
यही दोनों चीजें कांग्रेस पार्टी खत्म होने के साथ–साथ नेताओं के पतन का कारण बन गई हैं। राजनीति एक तपस्या है। उन जो लोग ऐश–परस्ती व धन के लिए राजनीति में आते हैं, उन पर शर्म आती है।