पुजारियों पर हमले के खिलाफ गुस्से में ब्राहमण समाज
लखनऊ। राजस्थान के बाद अब गोंडा जिले में पुजारी पर हमले के खिलाफ ब्राहमण समाज सडक़ पर उतर आया। वाराणसी में मैदागिन चौराहे पर युवा ब्राहमण संरक्षक सोनू पंडित की अगवाई में राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। पुजारी मुन्ना गुरू ने कहा कि ब्राहमणों पर हमला देश को खोखला करने की बड़ी साजिश है। भू–माफिया सीधे तौर पर हिंदू धर्म पर हमला कर रहे हैं। इससे हिंदू धर्म को पीछे धकेलने की कोशिश की जा रही है। सरकार मठ व मंदिरों में बैठे पुजारियों की सुरक्षा को यकीनी बनाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।