नीतीश बोले : सीएम सीट पर दावा नहीं, एनडीए की मीटिंग में होगा फैसला
पटना। चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार मुंह खोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि फिलहाल वे सीएम पद के लिए दावा नहीं कर रहे। मुख्यमंत्री के बारे में फाइनल फैसला शुक्रवार को एनडीए की मीटिंग में होगा। उन्होंने कहा कि हमने अब तक सेवा की है, इतनी की है कि कुछ कहा नहीं जा सकता है। समाज के किसी भी तबके को विकास से पीछे नहीं रखा है। हमारा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। समाज के हर तबके को फायदा हुआ है।
सडक़, बिजली को लेकर काम किया गया है। समाज के किसी भी तबके को छोड़ा नहीं गया। सेवा के बाद भी लोग वोट नहीं देते हैं तो ये उनका फैसला है। नीतीश पार्टी दफ्तर भी गए और नए चुने विधायकों से मुलाकात की। इसके साथ ही पार्टी की सीटें कम होने के मामले में भी समीक्षा की गई।