नगर निगम को वित्तीय नुकसान पहुंचाने पर सस्पेंड हुए अफसरों को बहाल करने की मांग
लुधियाना (राजकुमार साथी)। म्यूनिसिपल कर्मचारी संघर्ष कमेटी ने सफाई कर्मचारी, सीवरमैन, सेनेटरी इंस्पेक्टर व चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर को साथ लेकर नगर निगम ए–जोन पर धरना दिया। धरने के दौरान मांग की गई कि सस्पेंड किए गए चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जगतार सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह व इंद्रजीत बावा को तुरंत बहाल किया जाए। मेयर के नाम सौंपे गए मांग पत्र में कमेटी के चेयरमैन अश्विनी सहोता ने कहा कि निगम ने डीसी रेट पर काम कर रहे मुलाजिमों को पक्का करने का प्रस्ताव तो पास कर दिया, लेकिन उसके बाद किया जाने वाला प्रोसीजर ठप पड़ा है। उन्होंने कहा कि सेनेटरी इंस्पेक्टरों को प्रमोशन नहीं मिल रहा और कर्मचारियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम से रिटायर हुए मुलाजिमों को दोबारा ठेके पर नहीं रखने और नगर निगम की ओर सस्पेंड किए गए मुलाजिमों को बहाल करने की मांग की गई। सहोता ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो कर्मचारी हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बताते चलें कि ज्वाइंट कमिश्नर स्वाति टिवाणा ने अपनी जांच में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जगतार सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह व इंद्रजीत बावा को अनुशासनहीनता और नगर निगम को वित्तीय नुकसान पहुंचाने का आरोपी पाया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद नगर निगम कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने तीनों अधिकारियों को सस्पेंड करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए लोकल बॉडीज के डायरेक्टर को सिफारिश भेज दी। इसके साथ ही ड्राइवर का काम कर रहे सफाई सेवक कुलवंत सिंह को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।