धरना देने वाले भाजपाइयों के लिए बिट्टू ने बिछाए गद्दे
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के विवादित बयान के उनके खिलाफ धरना देने आ रहे भाजपाइयों के लिए बिट्टू ने अपने आवास पर गद्दे बिछाए और हीटर लगवाया है। भाजपा इससे पहले पुलिस कमिश्नर को मामले में शिकायत दे चुकी है। पंजाब भाजपा के प्रधान अश्वनी शर्मा व कोर कमेटी के तमाम बड़े नेताओं ने शनिवार को लुधियाना में धरना देने के ऐलान किया है। सर्दी के मौसम को देखते हुए भाजपा नेताओं के बैठने के लिए रवनीत बिट्टू ने अपने आवास पर विशेष इंतजाम किया है। मौसम सर्दी का है इसलिए हीटर भी लगा लिए हैं, ताकि भाजपा नेताओं को ठंड न लगे। उधर, भाजपा नेताओं का कहना है कि उनकी बिट्टू के घर धरना देने की कोई प्लानिंग नहीं है।