दो पतियों को तलाक दिए बगैर रचाई तीसरी शादी, पति–पत्नी पर केस
लुधियाना (राजकुमार साथी)। थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने अदालत को गुमराह करके फर्जी दस्तावेज के सहारे दो पतियों को तलाक दिए बिना तीसरी शादी करवाने वाली महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसके तीसरे पति के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, जिसने खुद की उम्र शादी के लायक दिखाने के लिए अदालत में फर्जी दस्तावेज पेश किए।
एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि बहादुरके रोड निवासी नरिंदरपाल कौर ने पुलिस कमिनश्नर को शिकायत देकर बताया था कि अंजलि उर्फ रानी नामक महिला एक साल पहले उसके घर में किराये पर रहने के लिए आई थी। नरिंदरपाल ने बताया कि उक्त महिला ने उसके 19 वर्षीय बेटे जगवीर सिंह उर्फ जतिन को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। अंजली पहले भी दो शादियां कर चुकी है और उसकी उम्र 31 साल के करीब है, लेकिन वह खुद को 25 साल का बताती है। उसने पहले पति को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी करवाई थी। अब दूसरे पति को तलाक दिए बगैर उसने फर्जी दस्तावेज के आधार उसके 19 वर्षीय बेटे बेटे जगवीर सिंह उर्फ जतिन से कोर्ट मैरिज करवा ली। अदालत में उसने जगवीर सिंह का फर्जी आधार कार्ड पेश किया। जिसमें उसकी उम्र शादी लायक बताई गई। जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर अधिकारियों ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश कर दी।