दिव्यांग का बेटा कहकर चिढ़ाया, विरोध किया तो सिर फोडक़र किया घायल
पुलिस में तैनात हवलदार की पत्नी ने दिया घटना को अंजाम, पीडि़त के दिव्यांग मां–बाप भी पुलिस में ही हैं
बटाला। पुलिस में तैनात हवलदार की पत्नी ने 7 साल के बच्चे को दिव्यांग का बेटा कहकर चिढ़ाया और विरोध करने पर बच्चे का सिर दीवार में मारकर फोड़ दिया। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में बच्चे की मां कुलदीप कौर ने बताया कि एक हादसे में उनकी टांग पर चोट लग गई। इसी तरह एक अन्य हादसे में उनके पति गुरदीप सिंह की एक आंख की रोशनी चली गई। एसएसपी ने उनके पति को पुलिस कॉलोनी में क्वार्टर मास्टर के तौर पर तैनात कर दिया है।
इस पद को पहले संभाल रही लेडी हवलदार इस बात को लेकर रंजिश रखने लगी। इस कारण वह महिला औ्र दसवीं में पढ़ता उसका बेटा उसके (कुलदीप के) 7 साल के बेटे को लंगड़ी और काने का बेटा कहकर चिढ़ाते थे। शुक्रवार को जब बच्चे ने इस बात का विरोध किया तो हवलदार ने बच्चे व उसकी मां को पीटना शुरू कर दिया और इसी बीच बच्चे का सिर दीवार पर जोर से दे मारा। बुरी तरह घायल बच्चे को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पीडि़त परिवार में सिटी थाने में शिकायत दी है। कुलदीप कौर का आरोप है कि अब आरोपी महिला का पठावनकोट में तैनात हवलदार पति उन पर समझौते के लिए दवाब बना रहा है। उधर, आरोपी पक्ष का कहना है कि बच्चों की लड़ाई को बढ़ा–चढ़ाकर बताया जा रहा है।