यूसीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे सेहत मंत्री से हलका विधायक छीना ने की मांग
लुधियाना (राजकुमार साथी)। दो दिन पहले ज्ञासपुरा फ्लैट्स कॉलोनी में बने 30 बेड वाले जच्चा-बच्चा केंद्र (यूसीएचसी) का निरीक्षण करने पहुंचे सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने हलका दक्षिणी में चार मोहल्ला क्लिनिक और एक जच्चा-बच्चा केंद्र खोलने का ऐलान किया है। हलका विधायक राजिंदरपाल कौर छीना की मांग पर सेहत मंत्री ने यह भरोसा दिया।
विधायक छीना ने कहा कि चुनाव जीतने के तुरंत बाद से ही वह हलके में विकास कार्य करवाने में जुटी हुई हैं। वार्ड नंबर 50 में रातों-रात सुपरसक्शन मशीन लगवाकर सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से निजात दिलाई। विधायक छीना ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए वे हर जरूरी काम कराएंगी। इस मौके पर चेतन थापर, अजय मित्तल, हरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, अजय शुक्ला, नूर अहमद, सुखदेव गरचा, सुक्खी जुगियाना, विक्की लोहारा, जगतार सिंह, अमन सैनी, संदीप सिंगला, पवन सहारन, बीर सुखपाल, केशव पंडित, रामू सिंह, मनीश टिंकू, बब्बू चौधरी व जगदेव धुन्ना भी मौजूद रहे।