चार्ज संभालने के तुरंत बाद अधिकारियों के साथ की मीटिंग, क्राइम रोकने पर जोर देने को कहा
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना के नए पुलिस कमिश्नर डॉ. कौस्तुभ शर्मा ने चार्ज संभाल लिया है। चार्ज संभालते ही उन्होंने उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर क्राइम रोकने पर जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को उनकी श्रेणी के हिसाब से बांटकर उन पर प्रभावशाली तरीके से निगरानी की जानी चाहिए। नशों के खिलाफ मुहिम को तेज करते हुए इस कलंक को समाज के माथे से मिटाने की दिशा में काम करना होगा। कोशिश की जाए जो भी पीडि़त व्यक्ति थाने में आए, उसके साथ मधुर व्यवहार करते हुए उसकी समस्या का समाधान और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पब्लिक डीलिंग को मजबूत किया जाएगा और अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
पीसीआर को और चुस्त-दरुस्त किया जाएगा। एमडी मेडिसन में गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. कौस्तुभ शर्मा 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने ट्रैफिक समस्या पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़े। उनका कहना है कि पुलिस उनका परिवार है और उसका ध्यान रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। पुलिस की कार्यप्रणाली को पारदर्शी और बेहतर बनाने के लिए प्रेस व आम लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। समाज से क्राइम को खत्म करने के लिए प्रेस का भी उचित सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और उसके साथ मित्रता वाला व्यवहार रखकर समाज के प्रति जिम्मेदारियों का सही ढंग से निवर्हन किया जाएगा।