डॉक्टर से पांच हजार रुपए और मोबाइल लूटा
लुधियाना। ग्यासपुरा–लोहरा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने तेजधार हथियार दिखा डॉक्टर से पांच हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। थाना डाबा की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि लोहारा रोड के गुरमेल नगर की राधा–कृष्ण मार्किट में उसका अनमोल क्लीनिक है। मंगलवार की रात क्लीनिक बंद करके वह अपने मोटरसाइकिल पर वह घर जा रहा था। रास्ते में उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने घेर लिया। उन्होंने उस पर दात से हमला करके उसकी जेब से पांच हजार रुपए की नकदी, मोबाइल और बाइक की चाबी छीन ली। इसके बाद लुटेरे फरार हो गए।