डॉक्टरों ने हाई रिस्क केस बता कर दिया था रेफर, सिविल हॉस्पिटल की पार्किंग हुई महिला की डिलीवरी
मोगा। जिला के मथुरादास मेमोरियल सिविल अस्पताल डिलीवरी के लिए पहुंची महिला को डॉक्टरों ने हाई रिस्क केस बताकर रेफर कर दिया, मगर अस्पताल की पार्किंग में ही उसकी डिलीवरी हो गई। उसने बेटी को जन्म दिया। मूलरूप में यूपी के रहने वाले रविंदर ने बताया कि वह अपने परिवार और बहन अंकिता के परिवार के साथ गांव जलालाबाद पूर्वी स्थित ईंट भ_े पर काम करता है। शनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे उसकी बहन अंकिता को दर्द शुरू हो गया। सरकारी एंबुलेंस से वह सरकारी अस्पताल आया, मगर यहां डॉक्टरों ने उसमें खून की कमी बताकर केस को हाई रिस्की कहकर रेफर कर दिया।
रविंदर कुमार ने बताया कि अस्पताल की पार्किंग में ही अंकिता की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो परिवार की महिलाओं ने वहीं इसकी डिलीवरी करा दी। उसने आरोप लगाया कि दो घंटे तक वह अपनी बहन व भांजी को स्ट्रेचर पर लेकर धूमता रहा, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने तब भी उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद उसने सरकार व नेताओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एसएमओ डॉ. राजेश अत्री ने कहा कि मामले की रिपोर्ट बनाकर सिविल सर्जन को भिजवा दी गई है। जच्चा–बच्चा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में जो भी दोषी पाया गया, उस पर कार्रवाई होगी।