लुधियाना (राजकुमार साथी)। झगड़ा कर रहे दोस्तों को छुड़ाने गए युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार से वार होने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पीएयू थाना प्रभारी राजिंदरपाल ने बताया कि शनिवार की रात हिम्मत व मुन्ना का किसी के साथ झगड़ा हो गया था। उनके दोस्त सौरव वशिष्ठ ने फोर करके इसकी जानकारी गणेश अधिकारी व विजय को दी। विजय झगड़ा छुड़ाने के लिए पहुंचा तो दूसरे पक्ष के लोगों ने उसकी गर्दन पर तेजधार हथियारों से वार कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हंबड़ा रोड निवासी गणेश अधिकारी के बयान पर साऊथ सिटी के बुखारा रेस्टोरेंट में काम करने वाले आरोपी अरविंद सरोज, राहुल सरोज, गांव झम्मट निवासी भरत कुमार विश्वास व विकास कुमार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।