जिले की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर बनी सुरभि मलिक

Share and Enjoy !

Shares

जिला प्रशासन में सहायक कमिश्नर (अंडर ट्रेनिंग), एडीसी डी और नगर निगम में सहायक कमिश्नर भी रह चुकी हैं सुरभि मलिक

लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिला प्रशासन में एडीसी (डी), सहायक कमिश्नर (अंडर ट्रेनिंग) और नगर निगम में सहायक कमिश्नर के तौर पर सेवाएं निभा चुकी आईएएस अधिकारी सुरभि मलिक ने जिले के डिप्टी कमिश्नर के तौर पर चार्ज संभाल लिया है। वे जिले की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर हैं। यहां चार्ज संभालने के लिए पहुंचने पर उन्हें पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से बाचतीत में उन्होंने कहा कि उनका मकसद लोगों को पारदर्शी प्रशासन देना है। ट्रैफिक व्यवस्था, पर्यावरण, सेहत संभाल, शिक्षा, बजुर्ग नागरिकों, महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष योजनाएं तैयार की जाएंगी। 2007-2009 तक कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप पर लंदन स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स से अर्थ शास्त्र में मास्टर डिग्री करने और मसूरी की लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन के मैनेजमेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर चुकी सुरभि मलिक लुधियाना में अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ फतेहगढ़ साहिब में डिप्टी कमिश्नर, रूप नगर में एडीसी व नंगल में एसडीएम के तौर पर भी तैनात रह चुकी हैं। कोविड-19 के दौरान उन्हें राजिंदरा अस्पताल पटियाला में टेरेटरी कोविड केयर इंचार्ज की नियुक्ति भी दी गई थी। उनके पति आईपीएस संदीप गर्ग वर्तमान समय में रुपनगर जिले में एसएसपी की सेवाएं निभा रहे हैं। चार्ज छोड़ते वक्त निवर्तमान डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने प्रशासनिक काम को समय पर पूरा करने में सहयोग देने पर जिले के लोगों का धन्यवाद किया।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *