जनवरी में हो सकते हैं लोकल बॉडी इलेक्शन
चंडीगढ़। पंजाब में जनवरी महीने में लोकल बॉडीज के इलेक्शन हो सकते हैं। राज्य में नौ नगर निगमों और 109 नगरपालिकाओं के चुनाव करवाने के लिए स्थानीय निकाय विभाग ने हरी झंडी दे दी है। ये चुनाव 3 जनवरी से पहले करवाने के लिए पंजाब चुनाव आयोग को लिख दिया गया है। स्थानीय निकाय विभाग के सचिव एके सिन्हा ने इस संबंधी आज नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है । राज्य में चुनाव को हरी झंडी देने के लिए बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग भी बुला ली गई है। इसमें आयोग से तारीखों के संबंध में सलाह दी जाएगी। पंजाब में नौ नगर निगमों में अबोहर, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट, फगवाड़ा, मोगा और बठिंडा के चुनाव करवाए जाने हैं। इन स्थानीय निकायों की हदबंदी कार्य पूरा नहीं हो पाया था और इसी कारण ये चुनाव नहीं करवाए जा सके थे। स्थानीय निकाय विभाग ने हाल ही में इस काम को निपटाया है और इस पर राज्य सरकार की मंजूरी ली जा रही है।
पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा है कि पार्टी सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं के चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है । भारतीय जनता पार्टी ने भी सभी नगर निगम और नगर पालिका के चुनाव अपने चुनाव चिन्ह पर लडऩे का ऐलान कर दिया है। पार्टी के महासचिव डॉ सुभाष शर्मा ने कहा कि पार्टी ने इसकी तैयारियां पहले से ही शुरु कर रखी है और सभी नगर निगमों और नगर पालिकाओं में प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं।