चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एमबीए कर रही स्टूडेंट ने प्रेम जाल में फंसाकर दिया घटना को अंजाम, तीन आरोपी काबू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हितेश को उसी के साथ एमबीए की पढ़ाई कर रही छात्रा राखी ने सोशल मीडिया के जरिए प्यार के जाल में फंसाया और फिर पार्टी में शामिल होने के लिए उसे घर बुलाकर किडनैप कर लिया। पुलिस ने 48 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए इसमें शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
लुधियाना का रहने वाला हितेश घड़ुआं स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसी यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रही सोनीपत के बरोली गांव निवासी 20 साल की राखी ने सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप के जरिए उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। राखी ने उसे शॉपिंग करने के लिए मॉल में बुलाया और अपने दोस्त पानीपत के गांव जत्तल गांव निवासी अजय कादियान व सिरसा के अबूद गांव निवासी अजय पूनिया के साथ मिलकर उसे घर में पार्टी करने के बहाने साथ ले गई। इसके बाद उसे खरड़ के रंजीत नगर स्थित एक किराए के मकान में ले जाकर बंधक बना लिया।
आरोपियों ने उसे ड्रग देकर कुर्सी के साथ रस्सियों के सहारे बांधकर रखा और उसके परिवार से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 323, 346, 328, 364-ए, 365, 468, 471, 482 तथा आम्र्स एक्ट की धारा 25, 54 व 59 के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में उत्तराखंड, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में छापेमारी की। आरोपियों के कब्जे से एक लगजरी कार, 5 मोबाइल फोन, .32 की पिस्टल और 9 बुलेट बरामद हुई।
मुख्य आरोपी अजय पूनिया मोहाली से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था। जबकि अजय कादियान की दवाई की दुकान है।