ग्राहक फंसाकर लाने को लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाली दाई ने रखा हुआ था पीआरओ

Share and Enjoy !

Shares

ग्राहक फंसाकर लाने को लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाली दाई ने रखा हुआ था पीआरओ

दसवीं पास पीआरओ दाई को बताया करता था डॉक्टर

लुधियाना (राजकुमार साथी) मेडिकल फील्ड में चल रहे कंपीटीशन के चलते मरीजों को अपने संस्थान में लाने के लिए मार्केटिंग का चलन है। इसके लिए मार्केटिंग एज्जिक्यूटिव या पब्लिक रिलेशन अफसर (पीआरओ) को जिम्मेदारी सौंपी जाती है। च्यासपुरा फ्लैट्स के पास गुरू नानक नगर में लिंग निर्धारण टेस्ट करने वाली दाई शोभा रानी ने भी ग्राहकों को फंसाकर लाने के लिए बकायदा तौर पर पीआरओ रखा हुआ था। खुद दसवीं पास यह पीआरओ मरीजों के सामने शोभा रानी को डॉक्टर के तौर पर प्रस्तुत करता था। पुलिस की कस्टडी में पूछताछ के दौरान दाई ने बताया कि रिंकल नामक युवक बीआरएस नगर स्थित अस्पताल में पीआरओ है और वह पिछले चार महीनों से उसके साथ भी काम कर रहा था। इस दौरान वह पांच ग्राहकों का लिंग निर्धारण टेस्ट करा चुका था। हर केस में 35 हजार रुपए वसूले जाते थे, जिसे शोभा रानी और रिंकल आपस में बांट लेते थे। जांच अधिकारी ने बताया कि रिंकल पिछले10 सालों से यही काम कर रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार 3 केस वो महिला के पास लेकर आया था। मशीन भी रिंकल ने ही लाकर वहां रखी थी। जांच अधिकारी के मुताबिक पीएनडीटी (प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक) एक्ट की धारा 3ए, 3बी, 5, 6, 23, 25 नियम 3ए (1) आईपीसी की धारा 420 और 120 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि फरार चल रहा रिंकल किसी अन्य क्लीनिक में भी गर्भवतियों की जांच करवाता था। रिंकल कई अस्पतालों से संपर्क रखता था। वहां से भी वह प्रेगनेंट महिलाओं को लिंग निर्धारण टेस्ट के लिए लाया करता था। वह दुगरी की पुरानी पुलिस चौकी के पास रहता है। उसकी गिरफ्तारी को उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि उसके पास पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन कहां से आई। दूसरी तरफ पुलिस ने शोभा रानी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि सरकार ने गैरकानूनी भ्रूण जांच सेंटरों को पकडऩे के लिए डिटेक्टिव एजेंसी हायर की है। इससे पहले जमालपुर में लिंग जांच करते हुए पकड़े गए बीएएमएस डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट केस चल रहा है। प्रताप चौक इलाके में लिंग जांच करते लोग भी पकड़े जा चुके हैं। उधर, थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस द्वारा पकड़े गए फिल्लौर निवासी रेशम लाल, जनकपुरी निवासी मनमोहन पाल, किशोर नगर निवासी टिंकू राणा तथा प्रताप चौक के गुरु अर्जुन देव नगर निवासी नीलम रानी का पुलिस ने शनिवार तक का रिमांड लिया है। एसएचओ अमनदीप बराड़ ने कहा कि उनसे पूछताछ की जा रही है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *