गांव में हर मकान की छत होगी पक्की, 2775 करोड़ की स्मार्ट विलेज योजना शुरू
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2775 करोड़ रुपये वाली स्मार्ट विलेज योजना शुरू कर दी है। कांग्रेसी सांसद व एआईसीसी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कैप्टन ने इस योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत गांव के हर घर की छत पक्की होगी। कैप्टन ने कहा कि राज्य सरकार की इच्छा उन मकान मालिकों की सहायता करने की भी है जो कच्ची छत वाले घरों में रह रहे हैं। इस योजना में महिला प्रमुख परिवार, दिव्यांगों, बीमार व्यक्ति, शहीदों के परिवार व अनुसूचित जाति परिवारों को शामिल किया जाएगा।