कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही कर सकेंगे ट्रेन में सफर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। ट्रेन में सफर करने की इच्छा रखने वाले लोगों को पहले अपना कोविड-19 टेस्ट कराना होगा। लुधियाना रेलवे स्टेशन पर से यात्रा के लिए केवल आरक्षित टिकट वालों को ही यात्रा के लिए जाने की अनुमति है। इसके लिए रेलवे स्टेशन के दोनों गेट बंद कर रखे हैं। केवल यात्रियों के आवागमन के लिए साइड से छोटा सा रास्ता बनाया हुआ है। यहां से यात्री रेलवे परिसर में पहुंचते हैं तो रेलवे मैनेजमेंट यात्रियों को लाइन में शारीरिक दूरी के अनुसार खड़ा कर रिजर्व टिकट देखकर कोविड-19 से बचाव के लिए जांच करती है।
जिसमें उनका बुखार चेक किया जाता है। उनके पास सैनिटाइजर देखा जाता है और शारीरिक दूरी रखने को कहा जाता है। कोविड-19 जांच के बाद यात्री को आगे भेजा जाता हैं। फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों का आवागमन जारी है और नियमित रूप से यात्री भी सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफर में जाने के लिए यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट जरूरी है, जिसे लुधियाना रेलवे स्टेशन पर नियमित रूप से किया जा रहा है।