एक्सिडेंट में घायल होने वालों का 48 घंटे मुफ्त होगा इलाज

Share and Enjoy !

Shares

पंजाब सरकार ने फरिश्ते स्कीम की लागू, घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 2 हजार रुपए इनाम भी मिलेगा

अमृतसर (सुरिंदर कुमार)। पंजाब सरकार ने सडक़ दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों के लिए फरिश्ते स्कीम लागू की है। जिसके तहत सभी सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में पहले 48 घंटों के लिए घायलों का मुफ्त इलाज होगा। इतना ही नहीं सडक़ पर घायल पड़े व्यक्ति को उठाकर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 2 हजार रुपए इनाम भी दिया जाएगा। इलाज का सारा खर्च पंजाब सरकार देगी। शहर के मगसीपा में आयोजित लीड एजेंसी ऑन रोड सेफ्टी की ओर से आयोजित वर्कशॉप के दौरान सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “चाहे व्यक्ति कहीं का भी रहने वाला हो, पंजाब सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना के सभी पीड़ितों के साथ एक ही समान व्यवहार किया जाएगा और हादसे के पहले 48 घंटों के दौरान निजी अस्पतालों सहित पास के अस्पतालों में मुफ़्त इलाज को यकीनी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले 48 घंटों में करवाए इलाज का सारा खर्चा सरकार द्वारा अदा किया जाएगा। मंत्री डॉ बलबीर ने कहा कि ‘फरिश्ते स्कीम’ अपने अंतिम पड़ाव पर है। सड़क हादसे के पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को सम्मान पत्र और 2000 रुपए से सम्मानित किया जाएगा। वहीं पुलिस व अन्य लोगों द्वारा उससे किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से एक सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट सहित सभी एंबुलेंसों को ओला/ उबर की तरह आपस में जोड़ा जाएगा जिससे इमरजेंसी के समय लोग 15 मिनट या इससे भी कम समय में एंबुलेंस की सेवाएं ले सकें। वे राज मार्गों पर स्थित सरकारी अस्पतालों की भी शिनाख़्त कर रहे हैं जिससे मज़बूत क्रिटिकल केयर यूनिटों की स्थापना करके लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं पर विश्व स्तरीय इलाज सहूलियतों का लाभ ले सकें। लीड एजेंसी के डायरेक्टर जनरल आर वेंकट रत्नम ने अपने भाषण में राज्य में सड़कों पर सुरक्षित सड़कें, सड़क पर चलाने योग्य वाहनों और सही ढंग से ट्रेनिंग प्राप्त ड्राइवरों की ज़रूरत पर जोर दिया क्योंकि यह किसी भी सड़क सुरक्षा के लिए जरूरी शर्तें हैं। उन्होंने एक ऐसा तंत्र विकसित करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया जो सभी दुर्घटना पीड़ितों को तुरंत इमरजेंसी देखभाल प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद ट्रॉमा केयर डॉक्टरों और पैरा-मैडीकल स्टाफ को ट्रेनिंग देने के लिए PGI के साथ समझौता करेगी।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *