अमित शाह बोले : बिहार में नीतीश ही होंगे एनडीए के सीएम
दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि बिहार में बहुमत मिलने पर नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री होंगे। शाह ने दावा किया कि एनडीए तीन चौथाई सीटें जीतेगा और सरकार बनाएगा। अगर भाजपा की ज्यादा सीटें आई तो भी नीतीश ही सीएम रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि भाजपा की सीटें ज्यादा आने पर नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। शाह ने कहा कि चिराग पासवान ने खुद ही एनडीए से नाता तोड़ा है, इस कारण उनके संबंध में फिलहाल कोई बात नहीं होगी।