अमित शाह ने बंगाल में 200 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा किया
लुधियाना। बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा बंगाल की 200 सीटें जीतकर यहां सरकार बनाएगी। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने जिस मां, माटी व मानुष के नारे के साथ सत्ता में आई थी उसे तोलाबाजी, भतीजावाद और भ्रष्टाचार में बदल दिया। शाह ने इस दौरान ममता बनर्जी को जोर का झटका देते हुए तृणमूल के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी सहित 10 विधायकों, एक सांसद, एक पूर्व मंत्री व अन्य को भाजपा में शामिल करवाया। इसके बाद शाह ने हुंकार भरते हुए कहा कि अभी तो यह शुरुआत हुई है। विधानसभा चुनाव आते-आते ममता बनर्जी अकेली रह जाएंगी। शाह ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इससे हम डरने वाले नहीं हैं। हमारे 300 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए हैं। आप जितनी हिंसा करोगी, भाजपा के कार्यकर्ता उतने जोर से आपका सामना करेंगे। कितने लोगों को मारेंगी, पूरा बंगाल आपके खिलाफ खड़ा हो गया है। शाह ने कहा कि जब विधानसभा चुनाव का परिणाम आएंगे तो देख लेना भाजपा 200 सीटों से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में सभी समस्याओं का समाधान केवल भाजपा कर सकती है। चुनाव तक हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को तृणमूल को हराने का काम करना है। तृणमूल, कांग्रेस और लेफ्ट से आने वाले सभी नेताओं का भाजपा में स्वागत करते हुए शाह ने बंगाल की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि आपने तीन दशक तक कांग्रेस को मौका दिया, 34 साल लेफ्ट को दिया, 10 साल ममता को दिया, पांच साल भाजपा को दे दीजिए, हम बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे।