अब एक जनवरी तक रहेगा पंजाब में नाइट Curfew
चंडीगढ़। पंजाब में शादियों और पार्टियों के दौरान कोविड के प्रतिबंधों का बड़े स्तर पर उल्लंघन करने की शिकायतों के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक जनवरी 2021 तक इंडोर के लिए सौ और आउटडोर के लिए 250 लोगों तक रखने के आदेश दिए हैं। कैप्टन ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को मैरिज पैलेसों और अन्य स्थानों पर बंदिशें सख्ती से लागू करने के हुक्म दिए हैं। उल्लंघन करने पर मेज़बान पर जुर्माना लगाने को कहा। पंजाब में अधिक मृत्यु दर का नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने कफ्र्यू की बंदिशें एक जनवरी तक बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इससे पहले नाइट कफ्र्यू 15 दिसंबर तक लगाया गया था।